MrJazsohanisharma

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का जन्मदिवस बडे ही हर्ष के साथ मनाया गया



आज दिनांक 20 अगस्त 2023 सुभाष तिराहे ओबरा में कांग्रेसजनों के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री  स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । इसी क्रम में स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर पूर्व नगर अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । और अपने संबोधन में कहा कि भारत रत्न  स्वर्गीय राजीव गांधी जी हम युवाओं के  प्रेरणा स्रोत रहे ।उन्होंने संचार क्रांति को भारत में लाकर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा आज हम उनको शत शत नमन करते हैं।  जिला महासचिव बृजेश तिवारी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भी राजीव गांधी हम लोगों के मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत हैं । आज हम उनके जन्मदिवस के साथ साथ एक और खुशी मना रहे  हैं ।जो कि शीर्ष नेतृत्व को  ढेरों आभार प्रकट करते हैं उन्होंने अजय राय जी को उत्तर प्रदेश काग्रेस का अध्यक्ष मनोनित किया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। नगर अध्यक्ष  चोपन  शेखर शरण सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी स्वर्गीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी हम लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं उनके बतलाए मार्ग पर चलकर समाज और देश में हम लोग पुनः समाज को जोड़ने का काम करेंगे खेलकूद प्रकोष्ठ के संयोजक अहमद खान नूर ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी  हम सब के हम सबके प्रेरणा  थे हम युवा आज भी उनके संदेश का अनुसरण करते हैं उन्होंने वीज्ञान के जरिए हमें बहुत आगे पहुंचा दिया इसी कड़ी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शब्बीर शेख ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी के सपनों  का भारत जिसे हम आज भी देख रहे हैं  जिसमें पंचायती राज को सशक्त बनाकर उन्होंने देश को मजबूती प्रदान किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉक्टर शिव बचन चौहान, अहमद राजा राइन,स्वतंत्र साहनी, सेत राम केसरी ,अनिल चौधरी ,याकूब अहमद ,सरफराज खान ,जलालु अहमद ,मनोज शर्मा जी अफशार अहमद , नागेशमणि पाठक, प्रभात पांडेय, आर पी त्रिपाठी ,शकील भाई ,सहित् दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.Riya Web Technology

Riya Web Technology builds modern news portal websites and social media designs. They also offer pre-made templates for bloggers to jumpstart their online presence. I am a web designer who creates a news portal website and I am also a social media designer and we also sell blogger templates online. By Riya Web Technology"

Post a Comment

Previous Post Next Post