MrJazsohanisharma

अधिवक्ताओं ने किया वहिष्कार, लोक अदालत प्रभावित


मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा, अधिवक्ताओं ने दिखाई एकता- गिरीश


अधिवक्ताओं की मांग पूरी न होने के कारण हुआ वहिष्कार- ओमशंकर


सामूहिक वहिष्कार से लोक अदालत हुई प्रभावित-गोयल


नही हो सके निस्तारण, लोक अदालत हुई प्रभावित- कुलश्रेष्ठ


गेट से ही लौटाए गए वादकारी, लोक अदालत हुई प्रभावित- जंगबहादुर


अधिवक्ताओं के सहयोग से सफल हुआ वहिष्कार- हरीसिंह


अधिवक्ताओं ने दिखाई एकता, वहिष्कार से प्रभावित हुई लोक अदालत- संदीप


विकास श्रीवास्तव, एडवोकेट


सृष्टि चतुर्वेदी, एडवोकेट


उरई (जालौन):- प्रदेश के हापुड़ में अधिवक्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से किये जा रहे धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज की घटना के विरोध में शुरू हुई अधिवक्ताओं की कलमबंद हड़ताल बिना मांग पूरी हुए वापिस होती नजर नही आ रही है। जिसके चलते आज प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत का सामूहिक रुप से वहिष्कार किया और इस वहिष्कार के कारण लोक अदालत प्रभावित हुई है।


बता दे कि हापुड़ कांड के बाद मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल के चलते  जिले के अधिवक्ताओं ने भी अपनी कलमबंद हड़ताल जारी रखी और अधिवक्ताओं की एकता और अखंडता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का सामूहिक रूप से वहिष्कार किया जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत प्रभावित हुई है और वादकारियों को बैरंग वापिस लौटना पड़ा। जिले अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी और सरकार द्वारा अधिबक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किया जायेगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम अधिवक्ता सरकार से नही बल्कि सरकार हमसे है और जब हम जनता को न्याय दिलाने से कभी पीछे नही हटते और अब तो यह आंदोलन तो हमारे स्वयं के अधिकारों का है इससे हम कैसे पीछे हट जाएंगे । संयुक्त रूप से आवाज वुलन्द करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा है कि यदि सरकार चाहती है कि हम अधिवक्ता काम पर वापिस आये तो सरकार अधिबक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करें और अगर सरकार ने हमारी मांगों को नही माना तो हम अधिवक्ता बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।


मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा, अधिवक्ताओं ने दिखाई एकता- गिरीश



- जिला मुख्यालय पर अधिवक्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन कर लोक अदालत का वहिष्कार कर रहे जिला बार संघ अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव  से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम सब अधिबक्तागण अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर है और अपने आंदोलन को आगे जारी रखते हुए आज हम राष्ट्रीय लोक अदालत का वहिष्कार कर रहे है सरकार जब तक हम लोगों की मांगों को पूरा नही करेगी तब तक हम अधिबक्ता आंदोलन जारी रखेंगे और हम  अधिबक्तागण अपनी मांगों को लेकर आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं जिले के समस्त अधिवक्ताओं आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने एकता दिखाई और वहिष्कार को सफल बनाया है और महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि अधिबक्ता समाज इस बार कमर कस चुका है और आर पार की लड़ाई के लिए भी तैयार है। यदि सरकार हमारी मांगो को पूरा नही करेगी तो आंदोलन जारी रहेगा। इसी के साथ समस्त अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से आवाज बुलंद करके कहा कि जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू नही होता तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे और पीछे नही हटेंगे।। इस मौके पर जिला बार संघ अध्यक्ष गिरीश कुमार श्रीवास्तव, महासचिव ज्ञानेंद्र सिंह राजावत, राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (लल्ला),  आनन्द स्वरूप श्रीवास्तव, प्रद्युम्न श्रीवास्तव, भूपेंद्र वैद, बृजराज रिछारा, सृष्टि चतुर्वेदी, सुमन गौतम, अनुज शर्मा, कुमार गौरव श्रीवास्तव, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, असित कुशवाहा, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, सीताशरण श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार द्विवेदी, मुकेश कुमार चुर्खी, मारुति नन्दन गुप्ता, हेमंत कुमार द्विवेदी, अंकित श्रीवास्तव, दीपक कुलश्रेष्ठ आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।


अधिवक्ताओं की मांग पूरी न होने के कारण हुआ वहिष्कार- ओमशंकर


- जब जिले के श्रेष्ठ विधि विशेषज्ञ और मेरे गुरु पूर्व बार संघ अध्यक्ष ओमशंकर अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम अधिवक्तागण अपने धर्म का पालन करते हुए हमारी मातृ संस्था उ0प्र0 राज्य विधिक परिषद के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आंदोलन को जारी रखे हुए है और जब तक सरकार मांग पूरी करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा और अभी तक हम अधिवक्ताओं की मांग पूरी न होने के कारण ही आज राष्ट्रीय लोक अदालत का वहिष्कार किया गया है जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत प्रभावित हुई है और मामलों के अपेक्षाकृत निस्तारण नही हो पाए है।  


सामूहिक वहिष्कार से लोक अदालत हुई प्रभावित-गोयल


- कोंच नगर के वरिष्ठ विधि विशेषज्ञ और मेरे गुरु पूर्व महासचिब बार संघ कोंच राजकुमार गोयल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम अधिवक्ताओं की मांग सरकार द्वारा पूरी न किये जाने के कारण हम अधिवक्ताओं ने हमारी मातृ संस्था यूपी बार काउंसिल के दिशा निर्देशानुसार अपने आंदोलन को जारी रखा है और आज जिले के समस्त अधिवक्ताओं की एकता के चलते सामूहिक वहिष्कार के कारण लोक अदालत प्रभावित हुई है और वादकारी बिना निस्तारण वापिस लौटकर गए है। यदि सरकार अभी भी नही अधिवक्ताओं की मांग को लेकर जागृत नही हुई तो आगे आंदोलन जारी रहेगा।


नही हो सके निस्तारण, लोक अदालत हुई प्रभावित- कुलश्रेष्ठ


- कालपी में भी अधिवक्ताओ ने कलमबंद हड़ताल और आंदोलन को  जोश और आक्रोश के साथ जारी रखते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का वहिष्कार किया और न्यायालय गेट पर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं के जोश को देखते हुए वादकारियों ने भी अधिवक्ताओं के आंदोलन ने सहयोग किया और दूर दराज से आने बाबजूद भी बिना मामले निस्तारित कराए लौट गए। अधिवक्ताओं द्वारा एकता के साथ किये गए इस वहिष्कार के कारण निस्तारण नही हो सका है और लोक अदालत प्रभावित हुई है। इस मौके पर कालपी बार संघ अध्यक्ष जुगलकिशोर कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ अधिवक्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हापुड़ कांड को लेकर हम अधिवक्तागण कलमबंद हड़ताल पर है और हमारी मातृ संस्था के निर्देश पर आंदोलन जारी है और आज हम अधिवक्तागण राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार कर रहे है और जब तक सरकार हमारी मांगो को पूरा करने के साथ साथ अधिवक्तों कि सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट (एपीए) लागू नही करेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष जुगलकिशोर कुलश्रेष्ठ वरिष्ठ अधिवक्ता, महासचिब राजेश यादव, रविन्द्र श्रीवास्तव, किशोर गौरव कुलश्रेष्ठ (अंशुल), देवेंद्र श्रीवास्तव, असलम व अतीक अहमद आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।



गेट से ही लौटाए गए ह वादकारी, लोक अदालत हुई प्रभावित- जंगबहादुर


- हड़ताल और धरना प्रदर्शन के माहौल में जालौन के अधिवक्तागण ने भी जोश और आक्रोश के साथ संयुक्त रूप से नारेबाजी करके लोक अदालत का बहिष्कार किया और सभी अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर बार संघ जालौन के अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह सेंगर, वरिष्ठ अधिबक्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उ0 प्र0 राज्य विधिक परिषद के दिशा निर्देशों पर आंदोलन को जारी रखते हुए आज आयोजित होने वाली लोक अदालत का हम अधिवक्तागण सामूहिक रूप से वहिष्कार कर रहे है और जब तक आंदोलन जारी रहेगा कोई न्यायिक कार्य नही होगा। उन्होंने बताया कि हम लोगों ने वादकारियों को आंदोलन की बात बताई तो वादकारियों ने भी हम लोगों का सहयोग किया। अधिवक्ताओं के द्वारा वहिष्कार के कारण वादकारी गेट से लौटाए गए जिस कारण लोक अदालत प्रभावित हुई है। इसी के साथ जब जालौन बार संघ के पूर्व महासचिव और क्रांतिकारी अधिबक्ता उमेश दीक्षित (दद्दा) वरिष्ठ अधिबक्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अब हम अधिबक्ता आंदोलन जारी रख कर सरकार को अधिवक्ताओं की ताकत का अंदाजा करवा देंगे और आज लोक अदालत का वहिष्कार होने के कारण लोक अदालत प्रभावित हुई है जिसके कारण लोक अदालत में निस्तारण नही हो सके। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह वरिष्ठ अधिबक्ता,  महासचिव राघवेंद्र मोहन चतुर्वेदी, पूर्व महासचिव उमेश दीक्षित (दद्दा), संतोष यादव, धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, पंकज श्रीवास्तव, शैलेंद्र महश्रीवास्तव (गुरु), प्रदीप सक्सेना, नौशाद अहमद, जयप्रकाश श्रीवास्तव, हेमेंद्र श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, हर्षित राय श्रीवास्तव (नमन), अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव,मुलायम सिंह यादव, अनूप गुप्ता, राम मोहन परिहार, पुष्पेंद्र यादव, बादाम यादव, कमल कुशवाहा, जितेंद्र यादव आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।



अधिवक्ताओं के सहयोग से सफल हुआ वहिष्कार- हरीसिंह


- अब जब बात अधिवक्ताओं के मान सम्मान की है तो कोंच के अधिबक्ता भी आंदोलन को कमजोर होने देना नही चाहते है और उन्होंने भी आज आंदोलन को जारी रखते हुए पूरे जोश और जज्बे के साथ आक्रोशित लब्बोलुआब में धरना प्रदर्शन करते हुए लोक अदालत का वहिष्कार किया  और सबका संयुक्त रूप से बस यही कहना था कि बात अधिवक्ताओं के मान सम्मान की है तो जब तक मांग पूरी नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा । जब इस मौके पर बार संघ कोंच के अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज हम अधिवक्तागण अपने आंदोलन को जारी रखते हुए लोक अदालत का वहिष्कार कर रहे है और उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की एकता और सहयोग से यह वहिष्कार सफल हुआ है और लोक अदालत प्रभावित हुई है। इस मौके पर कोंच बार संघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन, महासचिव नरेंद्र पुरोहित (गुरु), संतलाल अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व बार संघ अध्यक्ष ओम शंकर अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व बार संघ अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता, विनोद अग्निहोत्री वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व बार संघ अध्यक्ष रवि खरे, पूर्व महासचिव राजकुमार गोयल वरिष्ठ अधिवक्ता, अनिल अग्रवाल वरिष्ठ अधिवक्ता, बृजेन्द्र वाजपेयी, के के श्रीवास्तव, संतोष खरे, रामकुमार खरे, राजीव श्रीवास्तव, अभिनीत श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, गजेंद्र कुमार, राहुल निरंजन, राहुल अवस्थी, विपिन पटेल (सोन्टू गोरा), राजीव सोनी, चंद्रेश गोस्वामी, इंद्रजीत राठौर, दीपक मिश्रा, एच एन संजय श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, राघवेंद्र निरंजन आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।


अधिवक्ताओं ने दिखाई एकता, वहिष्कार से प्रभावित हुई लोक अदालत- संदीप


- माधौगढ़ के अधिवक्ताओं ने भी इस मौके पर आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए लोक अदालत का वहिष्कार किया अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए बुलंद आवाज में नारेबाजी करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि जब तक मांगे पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर जब बार संघ अध्यक्ष माधौगढ़ संदीप कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगो की मांग पूरी न होने के कारण हम लोक अदालत का वहिष्कार कर रहे है और हमारे अधिवक्ता साथियों ने एकता दिखाई जिससे लोक अदालत प्रभावित हुई और मामलों के निस्तारण न हो सके। इस मौके पर माधौगढ़ बार संघ  संदीप कुमार मिश्रा, बार के महासचिब और विवेक कुमार द्विवेदी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे

.Riya Web Technology

Riya Web Technology builds modern news portal websites and social media designs. They also offer pre-made templates for bloggers to jumpstart their online presence. I am a web designer who creates a news portal website and I am also a social media designer and we also sell blogger templates online. By Riya Web Technology"

1 Comments

Previous Post Next Post