शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज को लेकर मीडिया वालों के लिए तुगलकी फरमान। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की अनुमति के बिना कोई भी मीडिया कर्मी अस्पताल का नहीं खींच सकेगा फोटो।
शाहजहांपुर – राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की तरफ से एक आदेश पत्र मीडिया के लिए जारी किया गया है। जिसमें लिखा है कि कोई भी मीडिया कर्मी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की इजाजत के बिना अस्पताल के अंदर फोटो या वीडियो नही बना सकता।

मेडिकल कॉलेज से जारी हुए इस फरमान के बाद जिले के मीडिया कर्मियों में मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ रोष है। वहीं दूसरी तरफ राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उनका मकसद कलमकारों की कलम पर अंकुश लगाना बिल्कुल भी नहीं है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि अचानक हुई किसी भी घटना के बाद जब मरीज बेसुध अवस्था में अस्पताल लाया जाता है तो बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों की भीड़ ट्रामा सेंटर या वार्ड में इकट्ठा हो जाती है जिस वजह से डॉक्टर को मरीज का इलाज करने में सुविधा होती है।
कॉलेज प्रशासन ने यह भी बताया कि कुछ बाहरी लोग अपने आप को मीडिया कर्मी बातकर अनावश्यक रूप से अस्पताल के अंदर घुस आते थे। जिस वजह से भर्ती मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीज की निजता बनी रहे और बिना अवरोध के उसे समुचित इलाज मिल सके, इसी को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। किसी भी तरह से मीडिया कर्मियों की खबरों पर कोई रोक नहीं है।