खाबरी के अध्यक्ष पद से हटने पर चप्पलखाऊ नेता ने बांटी मिठाई

 


खाबरी के अध्यक्ष पद से हटने पर चप्पलखाऊ नेता ने बांटी मिठाई

https://fb.watch/kAEWYVSFKn/?mibextid=RUbZ1f 


"अब अजय राय का खास बनने का कर रहे प्रयास"



"कहीं अजय राय के सहारे दलाली चमकाना तो नही मकसद"


चित्रांश विकास श्रीवास्तव


उरई (जालौन):- जहां एक ओर शुक्रवार को कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रांतीय अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से पदभार वापिस लेने के फैसले ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया तो वही खुद को खाबरी का खास बताने वाले चप्पलखाऊ नेता ने खाबरी के पद से हटने पर मिठाई बाँट कर जनपद वासियों को आश्चर्यचकित कर दिया है।


बता दे कि शुक्रवार को कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व की ओर से राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र ने उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी में बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर नया प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय को नियुक्त किया है जिसके बाद जहां एक ओर जनपद वासियों और खाबरी के समर्थकों के चेहरे पर मायूसी नजर आ रही थी तो वही दूसरी ओर खुद को खाबरी का अत्यंत खास बताने वाले और जनपद में छेड़छाड़ के मामले में युवतियों द्वारा चप्पलों से पेले गए चप्पलखाऊ नेता जी मिठाई बांटकर खुशी मनाते नजर आए। खुद को खाबरी का खास होने का दावा करने वाले चप्पलखाऊ नेता द्वारा खाबरी के पद से हटने पर मिठाई बांटने को हरकत ने खास शब्द की परिभाषा ही बदल दी है और अब लोग खास शब्द की नई परिभाषा पर चर्चा करते नजर आ रहे है।



अब अजय राय का खास बनने का कर रहा प्रयास चप्पलखाऊ नेता


- मौका परस्त, स्वार्थी और खुद को खाबरी के खास बताने वाला चप्पलखाऊ नेता अब पूर्व विधायक अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मिठाई बांटकर नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का खास बनने का प्रयास कर रहा है लेकिन गौर करने लायक बात यह है कि जब खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया तो इस चप्पलखाऊ नेता ने उनको मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया था और खुद को खाबरी का खास बताते घूमने लगा था और अपने स्वार्थ के लिए दलाली वाले मामलों में उनकी सिफारिश के लगवाने के लिए उनकी दहलीज के चक्कर काटता फिरता था और आज वही खास उनके पद से हटने पर मिठाई बांटकर अब नए प्रदेश अध्यक्ष का खास बनने का प्रयास कर रहा है। जिसके बाद सवाल यह उठता है कि जो चप्पलखाऊ नेता अपने गृह जनपदवासी नेता का खास न बनके रह सका वो गैर जनपदवासी नेता का क्या खास बनकर रह पाएगा।


कहीं अजय राय के सहारे दलाली चमकाना तो नही मकसद


- जनपद में दलाली करने वाले चप्पलखाऊ नेता द्वारा पूर्व विधायक अजय राय के प्रदेश अध्यक्ष बनने मिठाई बांटने को लेकर अगर आम जनचर्चा पर गौर किया जाए तो झरोखों से निकल कर आ रही बात में यह माना जा रहा है कि चप्पलखाऊ नेता अब अजय राय का खास बनकर अपनी दलाली की चमक बढ़ाने का प्रयास करने में लग गया।

📺

https://fb.watch/kAEWYVSFKn/?mibextid=RUbZ1f

.Riya Web Technology

Riya Web Technology builds modern news portal websites and social media designs. They also offer pre-made templates for bloggers to jumpstart their online presence. I am a web designer who creates a news portal website and I am also a social media designer and we also sell blogger templates online. By Riya Web Technology"

Post a Comment

Previous Post Next Post