डायवर्ट किया गया रूट
दैनिक भास्कर की खबर का असर होने के बाद वाहनों के रूट को डायवर्ट किया गया है। रायपुर की ओर से आने वाली भारी वाहनों को धमतरी से नगरी होते हुए केशकाल डायवर्ट किया गया, वहीं जगदलपुर की ओर से आने वाली वाहन केशकाल से नगरी होते हुए धमतरी भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा रायपुर से कांकेर आने वाली यात्री बसें भी माकड़ी से देवरी होते हुए बाईपास से कांकेर आएंगी।
दिल्ली से आई थी जांच टीम
नंदमारा पुल के जर्जर होने और एक तरफ से नीचे दबने के बाद इसका जायजा लेने दिल्ली से भी टीम आई थी। जांच दल ने भी इसे बेहद खतरनाक बताया था। जिसके बाद एक तरफ से आवागमन बंद किया गया, लेकिन दैनिक भास्कर ने ग्राउंड रिपोर्ट की जिसके बाद इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया।
लंबे समय तक यही व्यवस्था हुई तो परेशानी बढ़ेगी
डायवर्सन मार्ग बनाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसमें थोड़ा समय लग सकता है। वाहनों को डायवर्ट करने से उन्हें काफी समय और ज्यादा दूरी तय करनी पड़ रही है। धमतरी से कांकेर की दूरी 60 किलोमीटर है, जबकि धमतरी के नगरी की दूरी भी तकरीबन इतनी ही है, ऐसे में नगरी जाने के बाद केशकाल के लिये भी काफी ज्यादा सफर भारी वाहनों को करना होगा।