![]() |
भाजपा विधायक ननकीराम कंवर को प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के मेन गेट चाहिए वापस भेज दिया गया |
डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की देर शाम रायपुर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी राजधानी रायपुर पहुंचे। शाह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में प्रदेश के बीजेपी नेताओं की हाई लेवल बैठक ले रहे हैं।

रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की देर शाम रायपुर पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ बीजेपी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी राजधानी रायपुर पहुंचे। शाह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में प्रदेश के बीजेपी नेताओं की हाई लेवल बैठक ले रहे हैं। इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी, केदार गुप्ता मौजूद हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक, शाह को 7:50 पर वायुसेना के विमान से रायपुर पहुंचना था, लेकिन वो लेट से पहुंचे।