पुलिस लाईन में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
"जन्माष्टमी पर पुलिस परिवार के बच्चों ने किया प्रतिभाग"
चित्रांश विकास श्रीवास्तव, एडवोकेट
उरई (जालौन) :- देश भर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया गया है। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पुलिस लाइन में जन्माष्टमी का त्यौहार पूर्ण हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया और पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना कर सबको शुभकामनाएं दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी के त्यौहार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन उरई में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परिवार के साथ मिलकर जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन ईराज राजा ने अपनी धर्मपत्नी और पुत्री के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की और उसके बाद पुलिस परिवार और जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी और जनता को यह संदेश भी दिया कि हर त्यौहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाए और आपसी भाईचारा बनाये रखे।
जन्माष्टमी पर पुलिस परिवार के बच्चों ने किया प्रतिभाग
- जन्माष्टमी के अवसर पर वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसो0 के तत्वाधान मे पुलिस लाइन्स उरई मे फैन्सी ड्रेस एवं पेन्टिग प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमे पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया और उसके बाद पुलिस अधीक्षक जालौन ईराज राजा व वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती कल्याणी वर्मा द्वारा प्रशस्ति-पत्र व पुरूस्कार वितरित किये।