बुढ़ापे में जिस बेटे का सहारा होता है, एक पिता ने उसी की हत्या कर दी। बेटे का कत्ल उसने क्यों किया इसकी हैरान कर देने वाली वजह भी बताई।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक पिता ने अपने जवान बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वो खुद ही थाने पहुंचा और बताया कि बेटे का कत्ल करके आया है, उसे गिरफ्तार कर लो। कातिल पिता को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा है।
जेल भेजा गया आरोपी
मैनपुरी में बेटे की हत्या करने के बाद न तो कोई मलाल और न हीं चेहरे पर कोई सिकन दिखाई दी। बृहस्पतिवार को मेडिकल कराने के बाद हत्यारोपी विजय पाल विजयी अंदाज में जेल के लिए रवाना हुआ। बुधवार को आरोपी ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी ने ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पिता ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसने बेटे को क्यों मार दिया।