मामले में जानकारी मिलने पर थाना हरीपर्वत पुलिस और सिटी एसओजी ने ठग को पकड़ लिया। 210 युवाओं से धोखाधड़ी की आशंका है। संजय प्लेस में ऑफिस खोला था और आवेदन करने पर ऑनलाइन पैसे लिए जाते थे। रायपुर में 45 लाख रुपये की ठगी में पकड़ा गया था।
छत्तीसगढ़ का ठग शुभम कुमार आडवानी संजय प्लेस में फर्जी कंपनी बनाकर युवाओं से धोखाधड़ी कर रहा था। इस्पात कंपनी के नाम पर नौकरी का विज्ञापन देकर आवेदन करने वालों से 2-2 हजार रुपये वसूल रहा था। सहायक मैनेजर के नाम पर सैकड़ों सिम और डोंगल की डील करा ली। इनको साइबर अपराधियों को बेचने की तैयारी थी। मामले में जानकारी मिलने पर थाना हरीपर्वत पुलिस और सिटी एसओजी ने ठग को पकड़ लिया। 210 युवाओं से धोखाधड़ी की आशंका है।