🇮🇳🇵🇷🇪🇸🇸
𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐏𝐫𝐞𝐟𝐞𝐫𝐫𝐞𝐝 𝐌𝐞𝐝𝐢𝐚 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧
*केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* से जुड़कर पत्रकार एकता को मजबूत करें। संगठन को मजबूत बनाएं
*केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* के कार्य एवं उदेश्य .......
(1) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* एक रजिस्टर्ड संस्था है जो कई प्रदेशों में कार्य कर रही है
(2) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* का गठन सामाजिक संगठनों और पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए गठित किया गया है l
(3) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों का उत्थान, आर्थिक, सामाजिक,मानसिक सुरक्षा और पत्रकारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है
(4) पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है जो भूखे पेट रहकर भी समाज के उत्थान व समाज को मूल धारा से जोड़ने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य करते हैं, *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* ऐसे पत्रकारों का साथ देगा
(5) यदि किसी पत्रकार को कोई परेशानी होती है या पत्रकार के साथ कहीं भी देश-प्रदेश में कोई भी गलत होता है तो *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* तुरंत उस के समर्थन में उसकी हर संभव सहायता करेगा
(6) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* से जुड़े पत्रकारों को देश के किसी भी जिले में कानूनी सहायता की जरूरत होगी तो *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* का लीगल विंग उस पत्रकार की निःशुल्क सहायता करेगा
(7) जो नए पत्रकार समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे उनको *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* द्वारा सामाजिक शिष्टाचार ,समानता व हर प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाएगा
(8)यदि *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* से जुड़े प्रदेश के किसी आर्थिक समस्या से जूझ रहे पत्रकार की पुत्री की पढ़ाई या उसका विवाह के समय किसी प्रकार की कोई आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* उसकी हर संभव सहायता करेगा
(9) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* की योजना है कि सगठन से जुड़े सभी सदस्यों का वार्षिक बीमा करवाया जाएगा
(10) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* राष्ट्र निर्माण व राष्ट्र मंथन के लिए सभी पत्रकार साथियों को प्रेरित करेगा
(11)पत्रकारों के साथ मीडिया हाउस द्वारा किए जा रहे शोषण के लिए *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* संघर्ष करेगा और पत्रकारों को न्याय दिलाने का कार्य करेगा
(12)आज के समय में अधिकतर पत्रकार फ्री में पत्रकारिता कर रहे हैं, *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* पत्रकारों के रोजगार हेतु नीति बनाएगा
(13) देश-प्रदेश सरकार के अच्छे सामाजिक कार्य को *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* सरकार का पूर्ण सहयोग करेगा और संगठन से जुड़े पत्रकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर सामाजिक कार्य करेगा
(14)पूर्णकालिक कार्यकर्ता *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* के लिए 24 घंटे कार्य करेंगे और राष्ट्र निर्माण के लिए समाज को प्रेरित करेंगे
(15) पत्रकारिता के नाम पर गलत कार्य करने और बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* मोर्चा खोलेगा l
(16) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* द्वारा समाज के लिए रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे तथा मुफ्त दवाइयों का प्रबंध समाज के लिए किया जाएगा
(17) सामाजिक कार्य के लिए *केंद्रीय अधिमान्य मीडिय आयोग* द्वारा जागरूकता अभियान देश के सभी प्रदेशों में चलाए जाएंगे और समय-समय पर ट्रेनिंग कैंप भी लगाए जाएंगे
(18) मीडिया हाउसों से बात करके *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* पत्रकारों के लिए उचित मानदेय की व्यवस्था करवाने में पत्रकारों की सहायता करेगा
(19) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* सभी पत्रकारों के लिए देश के सभी प्रदेशों में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर संघर्ष करेगा
(20) *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* जल्द ही पत्रकार राहत कोष की भी स्थापना करेगा जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर पत्रकारों की हर सम्भव मदद हो सके
(21) विकलांग , असमर्थ, बुजुर्ग एवं गरीबों के लिए के लिए और संपूर्ण मानव जाति की भलाई के लिए कार्य किया जाएगा
(22) वसुधैव कुटुंबकम के उद्देश्य को लेकर संगठन काम करेगा और सभी प्रेस संगठनों को *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* एक मंच पर लाने के लिए प्रयत्न करेगा और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे l
🇮🇳📡📺📹🖥️✒️🇮🇳
*केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* से क्यों जुड़ें ❓️
▪️ *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* किसी भी मीडियाकर्मी अथवा रंगकर्मी द्वारा आम जनता के शोषण, उत्पीड़न के खिलाफ उठाई गयी आवाज को बुलंद करने तथा उसे सत्ता तक पहुंचाने में पूरा सहयोग देगी । यही नहीं, यदि कोई शोषित अथवा पीड़ित *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* के मंच से अपनी बात शासन सत्ता तक पहुंचाना चाहता है तो संगठन इसके लिए भी उसका पूरा सहयोग करेगी।
▪️ *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* उभरती प्रतिभाओं को निखारने, निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा करने वाले तथा समाज को प्रेरणा देने वाले लोगों की पहचान को न केवल विश्व पटल तक पहुंचाएगी, बल्कि उन्हें सम्मानित भी करेगी।
🇮🇳📡📺📹🖥️✒️🇮🇳
*मीडिया क्या है..? इसका सकारात्मक और सही तरह से इस्तेमाल कैसे करें..?*
▪️ *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* इस विषय में मीडियाकर्मियों को समय-समय पर जागरूक करती है, ताकि वह गलत प्रलोभनों के चक्कर में फंसकर अपनी पहचान न खोयें। यदि आप मीडिया के जरिये आम जनता विशेषकर समाज के शोषित, पीड़ित लोगों के हितैषी बनकर कुछ कर गुजरने की चाहत रखते हैं तो आइए, *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* से जुड़ें, संगठन आप के साथ है।
ऑनलाइन ~ऑफलाइन फॉर्म भर आवेदन करके ही *केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* की सदयस्ता प्राप्त की जा सकती है|
~सदस्यता शुल्क :-सक्रिय सदस्यता शुल्क @599/- व 1100/-वेलफेयर मात्र है।सक्रिय सदस्य को ही सदस्यता परिचय-पत्र (Membership I-Card) जारी किया जाता है।
*केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग*
(सम्पूर्ण देश) से जुड़ने के लिए आप सम्पर्क कर सकते है- 8278731091
*केंद्रीय अधिमान्य मीडिया आयोग* (CPMC - Central Preferred Media Commission) से आप भी जुड़ सकते हैं ll
▪️प्रिंट (अख़बार, पत्रिका)
▪️इलेक्ट्रॉनिक (टीवी चैनल)
▪️न्यूज़ एजेंसी
▪️रेडिओ
▪️वेब मीडिया
से अगर आप जुड़ें है और *अधिमान्यता* के लिए भटक रहे हैं तो अब भटकने नहीं लड़ने की जरूरत है l हमारे साथ आओ - साथ मिलकर लड़ेंगे ll🇮🇳
हमारी मुख्य मांग :-
▪️3 बर्ष से अधिक कार्यरत प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, एजेंसी, रेडिओ, वेब मीडिया के पत्रकारों को जिला/राज्य/केंद्र स्तरीय अधिमान्यता दी जाये l
▪️डिजिटल मीडिया को वैध पंजीकरण प्रक्रिया के दायरे मे लाया जाये l
▪️सभी पत्रकारों को सरकारी विज्ञापन दिया जाये l
▪️तहसील/जिला/राज्य स्तर पर पत्रकारों हेतु फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना हो जिससे पत्रकारों को जल्द न्याय मिल सके l
▪️बर्षों से जेल मे सड रहे निर्दोष पत्रकारों की संख्या बताये उनके परिवार को आर्थिक सहायता के साथ उनके मुकदमों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट मे स्थानांतरित किये जाये जिससे जल्द इंसाफ मिल सके l
हमारा उद्देश्य
✅️डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को सम्मान दिलाना
✅️हर जिले मे फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना करवाना
✅️डिजिटल नेटवर्क को पंजीकरण के दायरे मे लाना
✅️डिजिटल नेटवर्क के संपादक व पत्रकारों को मान्यता दिलाना
✅️डिजिटल नेटवर्क को सरकारी विज्ञापन दिलाना
अगर आप प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक,वेब, डिजिटल, रेडियो, एजेंसी से जुड़ें है तो हमारे साथ जुड़कर लड़ाई मे साथ सम्मिलित हो सकते हैं l
Call us at: 8278731091
https://www.facebook.com/CPMC.CentralPreferredMediaCommission