MrJazsohanisharma

महात्मा गांधी के ​​​​​​​पड़पोते ने भिड़े गुरुजी पर FIR कराई:बापू और उनके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी; तुषार बोले- गृहमंत्री ने मदद नहीं की

महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने हिंदूवादी नेता संभाजी भिड़े के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। श्री शिवप्रतिस्ठान हिंदुस्तान के संस्थापक अध्यक्ष मनोहर उर्फ संभाजी भिड़े को उनके समर्थक भिड़े गुरुजी कहते हैं।

उन्होंने हाल ही में अमरावती में आयोजित सभा में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। विदर्भ के दौरे पर आए भिड़े ने अमरावती के बडनेरा रोड इलाके में भारत मंगल हॉल में एक सभा में कहा था कि मोहनदास करमचंद गांधी के पिता मुस्लिम जमींदार थे।

इस पर नाराजगी जताते हुए तुषार गांधी ने पुणे के डेक्कन पुलिस स्टेशन को दी शिकायत में कहा- भिड़े का बयान गांधी परिवार की महिलाओं का अपमान है। यह गांधी परिवार की सभी पीढ़ियों का अपमान है।

तुषार गांधी महात्मा गांधी के पड़पोते है, इनके दादाजी का नाम मणिलाल गांधी और इनके पिता का नाम अरुण गांधी है।
तुषार गांधी महात्मा गांधी के पड़पोते है, इनके दादाजी का नाम मणिलाल गांधी और इनके पिता का नाम अरुण गांधी है।

भिड़े ने न केवल बापू के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया है, बल्कि उनके परिवार के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया- महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन ऐसा लगता है कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

IPC की धारा 499 (मानहानि), 153 (A) (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (सार्वजनिक उत्पात को बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनके साथ असीम सरोदे, विश्वंभर चौधरी, अनवर राजन को भी आरोपी बनाया गया है।

इसी हफ्ते में भिड़े पर दूसरी FIR संभाजी भिड़े के खिलाफ इस हफ्ते में ये दूसरी FIR दर्ज हुई है।

संभाजी भिड़े उर्फ गुरुजी, महाराष्ट्र के सांगली जिले से आते हैं, वह मशहूर फर्ग्युसन कॉलेज में फिजिक्स के प्रोफेसर भी रह चुके हैं।
संभाजी भिड़े उर्फ गुरुजी, महाराष्ट्र के सांगली जिले से आते हैं, वह मशहूर फर्ग्युसन कॉलेज में फिजिक्स के प्रोफेसर भी रह चुके हैं।

इससे पहले 7 अगस्त को नवी मुंबई पुलिस ने गौतम बुद्ध और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और पेरियार नाइकी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों की शिकायत के बाद संभाजी भिड़े के खिलाफ FIR हुई थी।

.Riya Web Technology

Riya Web Technology builds modern news portal websites and social media designs. They also offer pre-made templates for bloggers to jumpstart their online presence. I am a web designer who creates a news portal website and I am also a social media designer and we also sell blogger templates online. By Riya Web Technology"

Post a Comment

Previous Post Next Post