#जालौन : सदर कोतवाल की नाक के नीचे पूर्व प्रधान को मारी गई गोली, भाजपा नेता लगा रहा सिफारिश


 

सदर कोतवाल की नाक के नीचे पूर्व प्रधान को मारी गई गोली

क्राइम कंट्रोल में फेल सदर कोतवाल, 15 दिन के अंदर दूसरी वारदात

सदर कोतवाल की कार्यशैली से खाकी का खौफ खत्म, बेखौफ अपराधी

योगी की मंशा को पलीता लगाती सत्ता पक्ष के नेता की सिफारिश

उरई (जालौन) :- प्रदेश के आका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस मुखिया विजय कुमार प्रदेश को जनता की सुरक्षा और प्रदेश को क्राइम फ्री बनाने के लिए चाहे जितने जतन कर लें लेकिन जनपद में क्राइम कंट्रोल में फेल कोतवाल के हाथ में सदर कोतवाली की कमान होने के कारण हालात बद से बत्तर होते जा रहे है और अपराधियों में खाकी का खौफ खत्म होता जा रहा है जिसकी बानगी उस समय और देखने को मिली जब 15 दिन के अंदर हुई दूसरी वारदात में सदर कोतवाल की नाक के नीचे बेखौफ दबंगों ने पूर्व प्रधान को गोली मार दी गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार खाकी के खौफ से बेखौफ तीन दबंग अपराधियों ने सुबह 5 बजे कुत्ता टहलाने निकले ग्राम कुठौदा के पूर्व प्रधान संजय राजपूत को दौड़ाकर गोली मार दी जो उनके सीने में लगी जिसके बाद उनको सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गम्भीर होने के कारण उनको कानपुर रिफर कर दिया गया और घायल पूर्व प्रधान के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है तो वही घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ दबंग आसानी से पुलिस की गिरफ्त से दूर निकल गए और पुलिस खाली हाथ खड़ी रह गई किन्तु अभी तक घटना को अंजाम दिए जाने के कारण की जानकरी का पता नही चल सका है लेकिन पुलिस के जिम्मेदारों का दावा है कि पुलिस को कुछ सुराग मिले है जिन पर पुलिस वर्कआउट कर रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा लेकिन रहायशी क्षेत्र में खुलेआम हुई इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है और लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है।



सदर कोतवाल की कार्यशैली से खाकी का खौफ खत्म, बेखौफ अपराधी


- सदर कोतवाल की कार्यशैली को लेकर सूत्रों का दावा है कि सदर कोतवाल शिवकुमार सिंह माफियाओं, दलालों, अपराधियों और वांछित वारंटियों पर शिकंजा कसने के बजाए उनको संरक्षण देने में ज्यादा दिलचस्पी लेते है जिसका ही यह परिणाम है कि सदर कोतवाली क्षेत्र में खाकी का खौफ समाप्त होता जा रहा है और लूट, चोरी, हत्या और हत्या का प्रयास करने जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दबंग बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देते नजर आते रहते है। जिसके चलते अभी कुछ महीने पूर्व एक सिपाही की निर्मम हत्या कर दी गई थी और साथ ही साथ दिनांक 28/07/23 को भी करमेर रोड पर जान से मारने की नीयत से युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया था लेकिन सदर कोतवाल की कार्यशैली में कोई परिवर्तन होता नजर नही आ रहा है।



योगी की मंशा को पलीता लगाती सत्ता पक्ष के नेता की सिफारिश


- साल की शुरुआत में जिले की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने सदर कोतवाली को छोड़कर शेष सभी कोतवाली और थानों के प्रभारियों में फेर बदल कर दिया लेकिन करीब दो साल से एक ही कोतवाली की कमान संभाले क्राइम कंट्रोल में फेल कोतवाल से सदर कोतवाली की कमान वापिस नही ली गई जिसको लेकर सूत्रों का दावा है कि सदर कोतवाल शिवकुमार सिंह को सत्ता पक्ष के एक प्रभावशाली नेता का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते क्राइम कंट्रोल में फेल होने बाबजूद भी उनसे सदर कोतवाली की कमान वापिस नही ली जा रही है जिस कारण सत्ता पक्ष के नेता की सिफारिश के कारण जहाँ एक ओर योगी की प्रदेश को क्राइम फ्री बनाने की मंशा को पलीता लग रहा है तो वही दूसरी तरफ जनता की नजर योगी सरकार की छवि भी पूर्व की सरकारों की भांति धूमिल होती जा रही है।

.Riya Web Technology

Riya Web Technology builds modern news portal websites and social media designs. They also offer pre-made templates for bloggers to jumpstart their online presence. I am a web designer who creates a news portal website and I am also a social media designer and we also sell blogger templates online. By Riya Web Technology"

Post a Comment

Previous Post Next Post