फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए किशोरी अपने पिता के साथ जिला संयुक्त अस्पताल सोनभद्र पहुंची। आरोप है कि नेत्र विभाग में तैनात चिकित्सक ने दुर्व्यवहार किया। विरोध करने पर मारपीट की। घटना को लेकर जिला अस्पताल में काफी देर तक गहमागहमी की स्थिति रही।
जिला संयुक्त अस्पताल सोनभद्र में फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने आई किशोरी व उसके पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में बुधवार को पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी अपने पिता के साथ फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने आई थी। बीएससी नर्सिंग में दाखिला के लिए उसे सर्टिफिकेट की जरूरत थी।
किशोरी के पिता का आरोप है कि ओपीडी में पहुंचने पर पांच कमरों में चिकित्सकों से रिपोर्ट लगवाने को कहा गया। बताया कि सभी जगह रिपोर्ट लगवाने के बाद वह नेत्र विभाग में पहुंचा। आरोप है कि उनकी बेटी चिकित्सक के पास रिपोर्ट के लिए गई तो उसे हटा दिया गया। कुछ देर बाद फिर जब चिकित्सक के पास पहुंची तो उसे बताया गया कि जाओ जांच कराओ।
डॉक्टर बोले- मेरे साथ हुई बदसलूकी
जब उसने पूछा कि जांच कहा होगी तो वे दुर्व्यवहार करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर चिकित्सक ने किशोरी की पिटाई की। आवाज सुनकर वह पहुंचा तो चिकित्सक उनसे भी उलझ गया। पिटाई का विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की। हालांकि चिकित्सक का कहना है कि जांच में अनफिट दिखाने पर उनके साथ बदसलूकी की गई, जिसके जिले उन्होंने प्राचार्य को सूचित किया है।