कांकेर में गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



कांकेर। भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस कांकेर जिले में गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। जिला स्तरीय समारोह शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित किया गया, जहां पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान पश्चात उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी उनके साथ थे।परेड निरीक्षण पश्चात मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में हर व्यक्ति और हर वर्ग को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है। हमारी न्याय योजना का प्रत्यक्ष असर हो रहा है। सरकार बनते ही सबसे पहले 9 हजार करोड़ रुपए का अल्पकालिक कृषि ऋण माफ किया गया, 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदा। आगामी खरीफ मौसम में किसान भाई बहनों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जायेगी। कोदो, कुटकी और रागी की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर की जा रही है, प्रदेश में पहली बार लगभग 94 हजार क्विंटल मिलेट फसलों का उपार्जन किया गया है। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों के बैगा, गुनिया, मांझी, पुजारी, हाट पहरिया एवं बाजा मुहारिया आदि को प्रति वर्ष 7 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। हमने 67 अन्य लघु वनोपजों को समर्थन मूल्य पर खरीदने का इंतजाम किया और 388 करोड़ रूपये मूल्य की लघु वनोपजों की संग्रहण किया गया है।

मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत भी की गई है, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रुपए की राशि दी जा रही है। प्रदेश में अस्पतालों की गुणवत्ता सुधार, नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का काम बहुत तेजी से आगे बढ़ाया गया। विभिन्न प्रयासों से संस्थागत प्रसव की दर 73.8 से बढ़कर 86.7 प्रतिशत हुई है। मातृ मृत्यु दर 73 से घटकर 137 प्रति लाख हो गई हैं। मलेरिया परजीवी सूचकांक 4.6 से घटकर 0.46 प्रतिशत हो गया है। शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत 377 अंग्रेजी माध्यम तथा 349 हिन्दी माध्यम विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। कोरोना काल से प्रभावित हुई पढ़ाई की भरपाई के लिए प्रदेश में विश्व बैंक की 02 हजार 500 करोड़ रूपये की मदद से चॉक परियोजना शुरू की जा रही है। युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए देश की ख्याति प्राप्त कोचिंग संस्थानों से ऑनलाइन कोचिंग की निःशुल्क व्यवस्था किया जा रहा है, प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय में एक स्थान पर विडियों कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की जायेगी। संदेश वाचन पश्चात हर्ष एवं उमंग के प्रतीक रंगीन गुब्बारे नील गगन में छोड़े गये। हर्ष फायर के बाद जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), होमगार्ड, डीएसएफ, वन विभाग, एनसीसी सीनियर डिविजन पीजी कॉलेज (बालक, बालिका), एनसीसी शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर के एनसीसी (बालक), शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर स्काऊड गाईड एवं पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया तत्पश्चात लगभग एक हजार विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों - पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर, कन्या आवासीय विद्यालय गोविंदपुर, स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय करप के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस मार्च पास्ट में गैर शालेय वर्ग से जिला पुलिस बल प्रथम, एनसीसी पीजी कॉलेज (बालक) द्वितीय, एनसीसी पीजी कॉलेज (बालिका) तृतीय तथा शालेय वर्ग में एनसीसी शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नरहरदेव (बालक) प्रथम, एनसीसी शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नरहरदेव (बालिका) द्वितीय तथा एनसीसी पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर (बालक) को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर को प्रथम पुरस्कार, जवाहर नवोदय विद्यालय करप को द्वितीय पुरस्कार और पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष सरोज ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव, कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, वन मंडलाधिकारी आलोक बाजपेयी, अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर सहित पार्षद, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कमर्चारी व स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन श्री सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव, कुशलानंद गजबल्ला एवं श्वेता शर्मा द्वारा किया गया।

डॉ रमाशंकर श्रीवास्तव छत्तीसगढ़
.Riya Web Technology

Riya Web Technology builds modern news portal websites and social media designs. They also offer pre-made templates for bloggers to jumpstart their online presence. I am a web designer who creates a news portal website and I am also a social media designer and we also sell blogger templates online. By Riya Web Technology"

Post a Comment

Previous Post Next Post